दिनाक 13.12.2023 को पुलिस लाइन परिसर श्योपुर में पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, श्री सुधीर कुमार सक्सैना (भा.पु.से.) महोदय जी की पुलिस परिवार कल्याण हेतु महत्वकांक्षी योजना “धृति” के अन्तर्गत डॉ. रायसिंह नरवरिया, पुलिस अधीक्षक, जिला श्योपुर से प्राप्त निर्देशानुसार, श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, अति. पुलिस अधीक्षक, जिला श्योपुर, श्रीमती शीला सुराणा, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), श्री रणजीत सिंह सिकरवार, रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाईन श्योपुर एवं श्रीमती मधुरिमा नरवरिया, सूबेदार, पुलिस लाईन श्योपुर की उपस्थिति में पुलिस लाईन “धृति कार्यक्रम” आयोजित करवाया गया।


श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, अति. पुलिस अधीक्षक, जिला श्योपुर द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों को “धृति कार्यक्रम” की जानकारी दी गयी और इस कार्यक्रम का महत्व बताया गया । उक्त कार्यक्रम में श्योपुर पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा बनाये गये अनुपयोगी समान से घर सजावट के फूलदान, पूजा की टोकरी, वॉल सीनरी, फेस स्कैच ड्राइंग, साड़ी से बच्चो के लिए ड्रेस, गाउन , बच्चो के ऊनी स्वेटर–पजामा, ग्लव्स,सॉक्स, ऊनी टोपी, की–रिंग , कपड़ो पर धागे से कशीदाकारी आदि उत्पाद एवं वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया । उक्त कार्यक्रम में पुलिस परिवार की लगभग 50 महिलाओं एवं बच्चियों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सक्रिय भागीदारी एवं रुचि प्रदर्शित की ।

पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चियों को आत्मविश्वास और सम्मान के साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की वृहद रूप से जानकारी प्रदाय की गई,

keyboard_arrow_up
Skip to content