राजस्थान से अवैध मादक पदार्थ लेकर श्योपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में करता था सप्लाई !

अंतर्राज्यीय नाका – कुहांजापुर पर थाना बडौदा पुलिस ने घेराबन्दी कर तस्कर को किया गिरफ्तार !

आरोपी के कब्जे से 2.506 कि.ग्राम डोडा चूरा कीमती 15000 हजार रूपये का व एक मो.सा.हीरो ग्लैमर कीमती 90000 रू. जब्त !

आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करने
एवं अंतरराज्यीय नाकों पर नाकाबंदी कर अवैध तस्करी पर लगाम लगाने हेतु निर्देशित किया गया था !

दिए गए निर्देशों के पालन में जिले में अवैध गतिविधियों के ख़िलाफ़ निरंतर कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी क़ि एक व्यक्ति राजस्थान से अवैध मादक पदार्थ लेकर श्योपुर के सीमावर्ती इलाके में सप्लाई करने वाला है !

मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी थाना बडौदा निरी.सत्यम सिह गुर्जर के निर्देश पर उनि धर्मेन्द्र शर्मा को नाके पर मौजूद बल की सहायता से एक व्यक्ति को रोककर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सेफअली पुत्र पुत्र समशेर खाँन उम्र 26 साल निवासी ग्राम कालूखेडली थाना बडौदा जिला श्योपुर बताया !
उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर वह व्यक्ति अपने पास प्लास्टिक की नीले सफेद रंग की थैली में अवैध रूप से 2.506 कि.ग्राम डोडा चूरा कीमती 15000 हजार रूपये रखे पाया गया ! व एक मो.सा.हीरो ग्लैमर कीमती 90000 रू. जब्त !
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से 2.506 कि.ग्राम डोडा चूरा कीमती 15000 हजार रूपये रखे पाया गया व एक मो.सा.हीरो ग्लैमर कीमती 90000 रू. जब्त की गई !
किया गया आरोपी के विरुद्ध अप क्र 493/23 धारा 8/15 एनडीपीएस कायम कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

keyboard_arrow_up
Skip to content