अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर (प्रभारी पुलिस अधीक्षक) जिला श्योपुर ने बताया कि जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन संबंधी सूचनाएं पुलिस को प्राप्त हुई जिस पर से सभी थाना प्रभारियों को अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाकर विभिन्न थानों की पुलिस टीमें एक्टिव की गई थी जिसके तहत पुलिस द्वारा अवैध रूप से जमा किए गए रेत के स्टॉक को भी नष्ट किया गया साथ ही अवैध रूप से रेत परिवहन करने वाले 05 ट्रैक्टर ट्रॉली मय रेत के जब्त किया गया। एवं आरोपियों के खिलाफ धारा 379,414 भादवि, 4/21 खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किए जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी एवं जब्त मशरूका –

थाना विजयपुर – एसडीओपी विजयपुर अतुल सिंह की मॉनीटरिंग में थाना प्रभारी विजयपुर निरी० सतीश दुबे एवं थाना विजयपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी

1-अखिलेश पुत्र रामकुमार रावत उम्र 25 साल निवासी पेलारा बरोठा थाना टेंटरा के कब्जे से स्वराज 744 ट्रैक्टर मय रेत से भरी ट्रोली कीमती करीबन 700000/- रु. जब्त किया गया।

2-आरोपी सौरभ पुत्रक्ष रामविलास रावत उम्र 23 साल निवासी पेलारा बरोठा के कब्जे से सोनालीका 745 ट्रैक्टर मय रेत से भरी ट्रोली कीमती करीवन 800000 रु. जब्त किया गया।

3-अनार सिंह पुत्र हरिबल रावत उम्र 24 साल निवासी पेलारा बरोठा थाना टेंटरा के कब्जे से सोनालीका ट्रेक्टर 740 मय रेत से भरी ट्रॉली कीमती करीबन 750000/- रु. जब्त किया गया।

थाना देहात- एसडीओपी श्योपुर राजीव कुमार की मॉनीटरिंग में थाना प्रभारी निरी० सुधीर हिनारिया एवं थाना देहात पुलिस टीम द्वारा आरोपी रघुवीर पुत्र सीताराम गोचर उम्र 48 साल नि. ग्राम आसीदा थाना खातोली जिला कोटा (राज0) अवैध रूप से रेत परिहवन करते पाए गए आरोपी के कब्जे से मय रेत से भरी ट्रोली कीमती करीबन 730000/- जब्त किया गया।

थाना कोतवाली- एसडीओपी श्योपुर राजीव कुमार की मॉनीटरिंग में थाना प्रभारी निरी० योगेन्द्र सिंह जादौन एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपी चालक नरेंद्र लोहार पुत्र कन्हैया लोहार उम्र 30 साल निवासी कमालखेड़ी वार्ड नंबर 16 श्योपुर के कब्जे से एक आईसर ट्रैक्टर क्रमांक आरजे 25 आरबी 1409 रेत भरी ट्राली के कुल कीमती 322000/- रू जब्त किया गया।

थाना बडौदा- एसडीओपी बडौदा प्रवीण अष्ठाना, थाना प्रभारी थाना बडौदा सत्यम सिंह गुर्जर तथा चौकी प्रभारी पांडोला उनि. शिवराम सिंह कंषाना तथा प्रभारी थाना आवदा उनि. शशि तोमर, आर.चा. 413 आशिक मोहम्मद, थाना बडौदा एवं आवदा की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम रुंडी की शासकीय भूमि पर अलग अलग दो स्थानों पर अज्ञात रेत के भंडार मात्रा 50 ट्राली एवं 100 ट्राली कुल मात्रा 150 ट्राली दोनो स्थानों पर पृथक पृथक पायी गई जिसें पुलिस विभाग एवं खनिज विभाग के संयुक्त कार्यवाही से जेसीबी मशीन द्वारा मौके पर ही नष्टीकरण किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content